बंगाल में सीबीआई कार्रवाई के विरोध में तृणमुल कांग्रेस, राज्यसभा में हंगामा, ममता का धरना जारी
Updated : 2019-02-04 13:53:25

नई दिल्ली (लाइव इंडिया न्यूज नेटवर्क) >>>>>>>>> चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ रविवार रात से धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच जबर्दस्त टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा है कि केंद्र सरकार ने 'संविधान और संघीय ढांचे की भावना का गला घोंट दिया। इस बीच, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर ममता के समर्थन में उतर आई हैं।'
स्थानीय मेट्रो सिनेमा के सामने भूरे रंग की ऊनी शॉल ओढ़ कर धरने पर बैठीं ममता और मोदी सरकार के बीच यह घटनाक्रम उस वक्त शुरू हुआ, जब कुमार से पूछताछ के मकसद से उनके आवास पर गई सीबीआई अधिकारियों की टीम को वहां तैनात संतरियों-कर्मियों ने अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के कुछ अधिकारियों को हिरासत में भी ले लिया। केंद्र एवं राज्य के पुलिस बलों के बीच यह टकराव की अभूतपूर्व स्थिति थी।
आगामी लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने के प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहीं ममता ने दावा किया कि सीबीआई ने बगैर तलाशी वॉरंट के ही कोलकाता के पुलिस आयुक्त कुमार के दरवाजे पर दस्तक दी। ममता ने आरोप लगाया कि वे हर उस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहते हैं, जहां विपक्षी पार्टियां सत्ता में हैं।
एक अधिकारी के हवाले से भाषा ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से हालात का जायता लेने को कहा।
पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित ।
रात 12 बजे से 9 बजे तक पांच हजार लोगों के अपनों से बिछड़ने की सूचना थी जिनमें से तकरीबन 1200 लोगों को मिलवाया जा चुका है।
सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता। उन्होंने कहा कि हमारी टीम को गिरफ्तार किया गया और कथित तौर पर कस्टडी में रखा गया। कोलकाता पुलिस पुलिस कमिश्नर को तुरंत सरेंडर करना चाहिए। सॉलिसिटर जनरल ने आरोप लगाया कि कोलकाता में रविवार रात वरिष्ठ पुलिसकर्मी वर्दी पहने हुए नेताओं के साथ धरने पर बैठे थे ।
वहीं शारदा चिटफंड मामले की जांच में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सहयोग करने की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि हम इस मामले में कल करेंगे सुनवाई। इससे पहले सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि शारदा चिटफंड मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार जांच में सहयोग करें।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना रातभर से जारी है। इस बीच ममता ने सभी विपक्षी पार्टियों से अपील की कि वे मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए एकजुट हों। उन्होंने थलसेना के अलावा केंद्र एवं राज्यों के सुरक्षा बलों का भी आह्वान किया कि वे केंद्र सरकार के रवैये की निंदा करें।
कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया। वह चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से सीबीआई की पूछताछ के प्रयास के खिलाफ धरने पर बैठी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बनर्जी से फोन पर बात की और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है और यह फासीवादी ताकतों को हराएगा।









































































































































































































































































































































































































































































































