अमेरिका ने चीन साथ व्यापार बैठक रद्द होने की खबरों को किया खारिज
Updated : 2019-01-24 12:56:16

वाशिंगटन (एजेंसी) >>>>>>> अमेरिका और चीन (China) के बीच व्यापार विवादों के समाधान के लिए होने वाली बैठक पर संकट की खबरों को खारिज करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय व्यापार वार्ता बिना किसी रुकावट के होगी।
चीन के उप-प्रधानमंत्री लियू ही अगले हफ्ते वाशिंगटन में अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ मुलाकात करने वाले हैं। दोनों पक्ष एक मार्च से पहले व्यापार मसलों के समाधान के लिए बातचीत करेंगे। इसी दिन दोनों देशों द्वारा 90 दिन में समाधान खोजने की तय की गई समयसीमा समाप्त हो रही है। कोई सहमति नहीं बनने की स्थिति में अमेरिका में आयात होने वाले चीन के सामान पर बढ़ी शुल्क दरें लागू हो जायेंगी।
चीन और अमेरिका ने पिछले साल एक-दूसरे के कुल 360 अरब डॉलर के सामानों पर भारी आयात शुल्क लगा दिया था। इससे दोनों के बीच व्यापार युद्ध छिड़ जाने की संभावना बढ़ गई थी। बाद में दोनों पक्षों ने व्यापार से जुड़े विभिन्न विवादास्पद मु्द्दों पर एक मार्च तक समाधान खोज लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठकें करने का निर्णय किया।
फाइनेंशियल टाइम्स और सीएनबीसी ने मंगलवार को खबर दी थी कि ही के अमेरिका दौरे से पहले वाशिंगटन ने प्रारंभिक बैठक करने से मना कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि चीन की अर्थव्यवस्था से जुड़े ढांचागत सुधार और कथित तौर पर जबरदस्ती किया गया प्रौद्योगिकी हस्तांतरण जैसे अहम मुद्दों पर कोई प्रगति नहीं होने से यह आरंभिक बैठक खारिज कर दी गई।
इस खबर से अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी गई। इससे एक बार फिर से बाजार में अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के समाधान के प्रयासों के विफल होने का डर दिखाई दिया। लेकिन न्यूयॉर्क शेयर बाजार पर कारोबार बंद होने से थोड़ी देर पहले ही व्हाइट हाउस के शीर्ष आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने सीएनबीसी पर इन रपटों को खारिज कर दिया।
कुडलो ने मंगलवार को कहा, '' यह खबर सच नहीं है।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को एक नियमित प्रेस वार्ता में कहा, '' पहले से तय कोई भी बैठक रद्द नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि उनके पास इस कार्यक्रम में बदलाव की कोई जानकारी नहीं है। दोनों पक्ष चीन-अमेरिका व्यापार समाधान मुद्दों पर एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं।
कुडलो के बयान के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार में हालांकि थोड़ा सुधार देखा गया। एशियाई बाजारों में मिश्रित धारणा दिखी।

































































































































































































































































