बिहार के समस्तीपुर में राजद नेता की गोली मारकर हत्या, सड़कों पर उतरे लोग
Updated : 2019-01-24 12:16:19

समस्तीपुर / पटना (अनिरूद्व कुमार) >>>>>>>> बिहार के समस्तीपुर जिले में राजद नेता व पूर्व जिला परिषद रघुवर राय की अपराधियों ने आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी है। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तुरंत दरभंगा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव हो गया है। वहीं आक्रोशित लोग सड़क को जाम कर दिया है।
एसपी हरप्रीत कौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रत्येक दिन की तरह आज सुबह भी रघुवर राय अपने कल्याणपुर स्थित आवास से मॉर्निंग वाक के लिए बाहर निकले थे। मौसम खराब होने की वजह से कुछ लेट से निकले थे। इसी दौरान एक सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि गोली लगते ही अपराधी सुनसान रास्ते की तरफ बाइक से भाग निकले। राजद नेता रघुवर राय को उनके समर्थक सीधे दरभंगा लेकर गए, जहां उन्हें मृत बताया गया। घटना से इलाके में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
दूसरी ओर मौत की सूचना मिलते ही लोग सड़क पर उतर गए और समस्तीपुर-दरभंगा पथ को जाम कर दिया है। तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। इलाके में तनाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए पुलिस ने भी शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।











































































































































































































































































































































































































