Sensex: मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का बाजार, 211 अंकों की गिरावट
Updated : 2019-01-22 16:21:49

नई दिल्ली (एजेंसी) >>>>>>>>>> कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को Sensex और Nifty मिले जुले रुख के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.96 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 36,649.92 पर खुला लेकिन फिर गिरावट आने लगी। अभी 211 अंको की गिरावट के साथ 36,367.33 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,949.80 पर खुला। सोमवार को सेंसेक्स 192.35 अंक चढ़कर 36,578.96 और निफ्टी 42.45 अंकों के उछाल के साथ 10,949.40 पर बंद हुआ था।
11:45 बजे तक बीएसई 211 अंको की गिरावट के साथ 36,367.33 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं एनएसई 68.45 अंकों या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 10,893.00 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर छह कंपनियों के शेयरों में तेजी, 25 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं, एनएसई पर 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, जबकि 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
चीन के शेयर बाजार भी मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,609.64 पर खुला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शेनजियान कंपोनेंट सूचकांक 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,615.8० पर खुला। चीन की मुद्रा युआन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.7854 पर है।
बीएसई पर सन फार्मा के शेयर में 4.31 फीसदी, कोटक बैंक में 1.66 फीसदी, ओएनजीसी में 0.86 फीसदी, एलऐंडटी में 0.40 फीसदी और एसबीआई के शेयर में 0.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, यस बैंक के शेयर में 1.48 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.34 फीसदी, मारुति में 1.04 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.02 फीसदी, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 1.00 फीसदी की गिरावट देखी गई।















































































































































































































