पटना के राजीव नगर इलाके में बवाल, पथराव, पुलिसकर्मी घायल, छोड़े गये आंसु गैस
Updated : 2019-01-20 13:21:07

पटना (अनिरूद्व कुमार) >>>>>>>> राजधानी पटना के राजीवनगर में आज प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा। उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गये पथराव में दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा पुलिस की तीन बाइकें भी भूंक डाली गईं। अभी तक पुलिस ने तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीवनगर के आशियाना दीघा रोड पर शनिवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में 6 एकड़ खाली जमीन की घेराबंदी हो रही थी। जैसे ही इसकी सूचना लोगों को मिली वो उग्र हो गएं और भारी संख्या में मौके पर जुट गएं। पुलिस ने जब उन्हें वहां से हटने के लिए बोला तो प्रदर्शनकारी उलझ गएं।
जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो उग्र भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दर्जनभर पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। खबर लिखे जाने तक आशियाना-दीघा रोड पर गाड़ियों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है।
















































































































































































































































































































































































































