ममता के मंच पर राफेल की जगह बोफोर्स बोल गए शरद यादव, मांगी माफी
Updated : 2019-01-19 13:19:46

कोलकाता (आज तक) >>>>>>>>> कोलकाता में होने वाली ममता की मेगा रैली के लिए पूरे पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता व समर्थक कोलकाता पहुंच चुके हैं। तृणमूल के समर्थकों का यह हुजूम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यूनाइटेड इंडिया रैली के लिए उमड़ा है। इस रैली के जरिए बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की ताकत प्रदर्शित करना चाहती हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कसर नहीं रखना चाहता। पार्टी नेतृत्व के अनुसार, करीब चार-पांच लाख लोग सड़क, रेल व जल मार्ग के जरिए विपक्ष की ताकत को देखने व सुनने के लिए शहर में शुक्रवार तक पहुंच चुके हैं।
राफेल की जगह बोफोर्स बोल गए शरद यादव, मांगी माफी
शरद यादव ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था कई साल पीछे चली गई है। उन्होंने कहा था कि दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन कितनों को मिला। केंद्र की सरकार हर संस्था को बर्बाद कर रही है। भारत की आजादी में जितनी कुर्बानी बंगाल ने दी है देश के किसी राज्य ने नहीं दी है। 2019 में केंद्र की सरकार बंगाल की खाड़ी बहाने का काम करेंगे। देश की आजादी खतरे में है। व्यापार और किसान खतरे में हैं। सभी पार्टी के नेताओं को गोलबंद होना पड़ेगा। जनता भी फूट डालने वाले लोगों को हराने का काम करे यह अपील है।
इस दौरान शरद यादव ने घोटाले की बात करते हुए गलती से राफेल की जगह बोफोर्स कह दिया हालांकि उन्होंने बाद में इस पर माफी मांगते हुए कहा कि बोफोर्स नहीं राफेल घोटाले की बात कर रहा था. बाद में ममता ने उनकी बात को दोहराया।
विश्व का सबसे बड़ा अनैतिक गठबंधन बीजेपी ने कश्मीर में किया था- सिंघवी
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज 22 पार्टियों का इंद्रधनुष बना है. रंग अलग होते हुए भी विपक्ष एक इंद्रधनुष है. उन्होंने नारा लगाया कि जनता की यही पुकार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार. मुझे खुशी है कि कोलकाता में भाजपा की रथयात्रा को अनुमति नहीं मिली. क्योंकि इसमें संदेह था कि इसमें जानमाल का नुकसान हो सकता था. केंद्र की मंशा बांटने की रही है. उन्होंने कहा कि वोट विभाजन का सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिलता है इसलिए यह जरूरी है कि इस मंच पर मौजूद नेताओं को वोट विभाजन को रोकना होगा. इसका परिणाम आप पहले देख चुके हैं, चाहे वो गोरखपुर हो या फिर फूलपुर हो. केंद्र सरकार के नेता समय-समय पर विपक्ष और गठबंधन पर अपशब्दों से हमले करते रहते हैं. लेकिन विश्व का सबसे ज्यादा और बड़ा अनैतिक गठबंधन बीजेपी ने कश्मीर में किया था.
राफेल जैसा घोटाला किसी सरकार में नहीं हुआ: अरुण शौरी
अरुण शौरी ने कहा कि राफेल जैसा घोटाला किसी सरकार में नहीं हुआ. ऐसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं आई. गुजरात में विपक्ष एक होकर लड़ता तो बीजेपी सत्ता में नहीं आती. विपक्ष एकजूट होकर ही मोदी को हटा सकता है. सत्ता से मोदी को हटाने के लिए विपक्ष को एकजूट होकर अर्जून बनना पड़ेगा. इस सरकार ने हर संस्था को बर्बाद करने की जिद पकड़ रखी है. मोदी शाह से लोगों को विश्वास उठ गया है. मोदी समझ गए हैं कि सत्ता से उनकी पकड़ हिल गई है.
यह लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है: यशवंत सिन्हा
बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि सवाल एक व्यक्ति को हटाने का नहीं सोच का है. मोदी सरकार ने हर लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म बर्बाद करने में लगी है. मोदी को मुद्दा न बनाएं, मुद्दों को मुद्दा बनाएं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है. कश्मीर की समस्या का समाधान गोली से नहीं बोली से होगा. मुझे पाकिस्तान का एजेंट भी कहा गया. लेकिन क्या प्यार की बात करना देशद्रोह है. मेरा एक उद्देश्य है, एक लड़ाई बाकी है वो है इस सरकार को सत्ता से बाहर करना. इसके लिए आवश्यक है कि मंच पर उपस्थित नेता तय करें कि भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ हर सीट पर सिर्फ एक उम्मीदवार खड़ा होगा. आने वाले दिनों में हम एकजूट होकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. मोदी सरकार ने सबका साथ तो लिया लेकिन विकास के नाम पर सबका विनाश किया.
यह रैली नहीं रैला: जयंत चौधरी
अजित सिंह चौधरी के बेटे जयंत चौधरी ने कहा कि यह रैली नहीं रैला है. निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के पैसों को लूटा जा रहा है. नेता जिद्दी भी होता है. चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए जिद्दी थे. ममता कोलकाता के लिए जिद्दी हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिद्दी हैं, उन्हें अपने लोगों को ठेका देने की जिद्द है और यह जिद्दी देश को पसंद नहीं है. अच्छे दिन लाना है तो मोदी को भगाना है. विपक्षी दल कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और बीजेपी के तंबू को उखाड़ फेकेंगे. उनके अलावा अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग ने महारैली में कहा कि पिछले चार साल में भारतीय लोकतंत्र के लिए कई बार परीक्षण हुए हैं.
सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देंगे क्षेत्रीय दल: हेमंत सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि क्षेत्रीय दल सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों और आदिवासियों का शोषण हुआ है.
संविधान को खत्म करने की हो रही कोशिश- जिग्नेश
हार्दिक के बाद जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि देश देश बुरे दौर से गुजर रहा है. विपक्ष का एकजूट होना बड़ा संदेश है. देश में किसान, मजदूर और दलितों का शोषण हो रहा है. संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
देश को बचाने के लिए विपक्ष एकजुट: हार्दिक पटेल
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के मेगारैली में सबसे पहले बोलने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए विपक्ष एकजुट है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुभाष बाबू (सुभाष चंद्र बोस) लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.







































































































































































































































































































































































































































































































