बंगाली फिल्ममेकर बुद्धदेव दासगुप्ता 'लाइफटाइम एचीवमेंट' अवॉर्ड से सम्मानित
Updated : 2019-01-14 17:34:25

नई दिल्ली (एजेंसी) >>>>>>>> दिग्गज निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता को ‘वेस्ट बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ ने भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम एचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया. रविवार को पुरस्कार समारोह में सम्मान ग्रहण करते हुए 74 वर्षीय दासगुप्ता ने कहा कि बंगाल के समकालीन निर्देशकों का काम दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारी फिल्मों को दुनिया के विभिन्न भागों में होने वाले प्रसिद्ध फिल्म महोत्सवों में मौका मिलना चाहिए. दासगुप्ता को उनकी ‘बाघ बहादुर’, ‘तहादेर कथा’, ‘उत्तरा’, ‘कालपुरुष’ सहित अन्य फिल्मों के लिए दुनियाभर में ख्याति मिली है.
उनके अलावा, फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी को ‘एक जे छिलो राजा’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान मिला जबकि अभिनेता जिशु सेनगुप्ता को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ के पुरस्कार से नवाजा गया.








































































































































































