अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर अनुष्का शर्मा ने कहा- ऐसी बेतुकी चीज़ें आती कहां से हैं
Updated : 2018-12-06 17:37:16

मुंबई (एजेंसी) >>>>>>>> भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे. लेकिन इस बीच शादी की सालगिरह से पहले ही खबरें आने लगीं कि अनुष्का शर्मा प्रेंग्नेंट हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि फिल्म ‘ज़ीरो’ के बाद अनुष्का ने किसी और फिल्म को साइन नहीं किया है और इसके पीछे की वजह उनका प्रेग्नेंट होना है. हालांकि इन तमाम खबरों को अनुष्का ने बेतुका करार दिया है.
अनुष्का शर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रेंग्नेंसी की खबरों को अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा, “लोग इस तरह की चीज़ें करते ही हैं. ये पूरी तरह गैरज़रूरी और बेवकूफी भरा है, क्योंकि आप इस तरह की चीज़ को छुपा ही नहीं सकते. मुझे लगता है कि हर अभिनेत्री को इससे गुज़रना पड़ता है. लोग आपकी शादी से पहले ही आपकी शादी करवा देते हैं और प्रेग्नेंट होने से पहले आपको मां बना देते हैं.”
अनुष्का ने कहा कि वो इन चीज़ों को तवज्जो नहीं देतीं. उन्होंने कहा कि जब वो ऐसी चीज़ें पढ़ती हैं तो सोचती हैं कि आखिर ऐसी बेतुकी चीज़ें आती कहां से हैं. उन्होंने कहा कि वो इस वक्त अपने काम में बिज़ी हैं.
अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘ज़ीरो’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.








































































































































































