सीतापुर: छेड़छाड़ के विरोध पर विवाहिता को जिंदा जलाया, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, आरोपी गिरफ्तार
Updated : 2018-12-03 13:43:31

सीतापुर (लाइव उत्तर प्रदेश न्यूज नेटवर्क) >>>>>>>>> यूपी के सीतापुर में दबंगों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक विवाहिता को जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से घायल विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार वालों ने सनसनीखेज मामले को लेकर गांव के ही 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. मामले को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी के निर्देश पर आईजी रेंज सुजीत पांडे ने इंस्पेक्टर तंबौर ओम प्रकाश सरोज, हलका इंचार्ज एसआई मनोज और मुंशी छेदीलाल को निलंबित कर दिया है. वहीं महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस पूरे मामले को लेकर सीओ विश्वा की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है. वहीं महिला को जलाए जाने के मामले को लेकर आईजी रेंज महिला का हाल जानने के लिए सीतापुर जिला अस्पताल पहुंचे थे. महिला को जलाए जाने का यह सनसनीखेज मामला तंबौर इलाके के ककरहा गांव का है.
तंबौर इलाके की रहने वाली एक विवाहिता देर शाम गांव के बाहर शौच के लिए गई थी. तभी वहां पहले से मौजूद गांव के ही रामू और राजेश ने विवाहिता को पकड़ लिया. विवाहिता कुछ समझ पाती, इससे पहले रामू और राजेश ने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. विवाहिता की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया आनन-फानन में गंभीर रूप से जलकर घायल हुई.
विवाहिता को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. पूरे मामले को लेकर परिवार वालों ने रामू और राजेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को नजरअंदाज करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
वहीं दूसरी तरफ इस सनसनीखेज मामले को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी ने इंस्पेक्टर तंबौर ओम प्रकाश सरोज को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद मातहतों में हड़कंप मच गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि विवाहिता ने कुछ दिन पहले रामू और राजेश के द्वारा की गई छेड़खानी की शिकायत तंबौर इंस्पेक्टर से की थी लेकिन उनके द्वारा शिकायत के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. वहीं दूसरी तरफ मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी रेंज सुजीत पांडे सीतापुर पहुंचे. जहां उन्होंने अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.











































































































































































































































































































































































































