चिराग पासवान ने उपेंद्र कुशवाहा को दी नसीहत कहा- दो नावों की ना करें सवारी
Updated : 2018-11-26 17:36:37

पटना (श्वेता) >>>>>>>>>> बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जारी घमासान के बीच आज लोजपा सांसद चिराग पासवान ने रालोसपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए दो नाव पर सवारी नहीं करने की नसीहत दे डाली है। एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आज कहा कि, 'उपेन्द्र कुशवाहा को दो नाव पर सवार नहीं होना चाहिए। किसी भी नेता को अपने ही गठबंधन के सहयोगियों के खिलाफ बोलना गलत बात है, ऐसा बोलकर उपेंद्र कुशवाहा बताना चाह रहे हैं कि वो गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। '
वहीं कुशवाहा को आड़े हाथों लेते हुए चिराग ने कहा, अभी सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल ही रही है, ऐसे में गठबंधन को 'डेडलाइन' देना या 'अल्टीमेटम' देना सही नहीं है। इससे साफ लगता है कि कुशवाहा एनडीए से अलग होना चाहते हैं।
चिराग ने स्पष्ट कहा कि आरएलएसपी दबाव की राजनीति कर रही है। अगर उन्हें कोई समस्या है तो गठबंधन में सही जगह पर मामले को उठाकर समस्याओं का निपटारा किया जा सकता है। बताते चलें कि, आरएलएसपी अध्यक्ष कुशवाहा ने सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है।
वहीं, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के विषय में पूछे जाने पर जमुई क्षेत्र के सांसद चिराग ने कहा कि राम मंदिर बीजेपी का एजेंडा है। बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र किया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इसका हल कोर्ट के जरिए ही निकाला जाना चाहिए। चिराग ने कहा कि सरकार अगर राम मंदिर को लेकर अध्यादेश या बिल लाना चाहती है तो पहले उसे अपने सहयोगियों से विचार विमर्श करना चाहिए।











































































































































































































































































































































































































