काबुल में मतदान केंद्रों पर धमाके, डर के साये में मतदान शुरू
Updated : 2018-10-20 16:55:50

काबुल (एजेंसी) >>>>>>> अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को मतदान केंद्रों पर कई धमाके हुए। धमाके के दौरान केंद्रों पर मतदाता वोट कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने अन्य मतदान केंद्रों पर भी धमाकों की सूचना दी है। लंबे समय बाद हो रहे संसदीय चुनावों में शनिवार को मतदान शुरू हुआ। देशभर में हजारों सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने टेलीविजन पर दिए भाषण में उन्होंने एक अन्य चुनाव के लिए अफगानवासियों को बधाई दी और देश के सुदूरवर्ती हिस्सों तक बैलट ले जाने के लिए सुरक्षाबलों खासतौर से वायु सेना की प्रशंसा की। स्वतंत्र निर्वाचन आयोग ने 88 लाख लोगों को पंजीकृत किया है।
बता दें कि इसी सप्ताह तालिबान के हमले में अफगानिस्तान के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की मौत और कई अधिकारियों के घायल होने से चुनाव की फिजा बिगड़ गई है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कड़ी सुरक्षा और मतदान में गड़बड़ी की आशंकाओं के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। नाटो द्वारा 2014 में आतंकवाद रोधी अभियान खत्म करने के बाद यहां पहली बार मतदान हो रहे हैं। मतदान शाम चार बजे तक होंगे।
इस दौरान 2,564 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 16 फीसदी उम्मीदवार महिलाएं हैं। अफगानिस्तान में पिछले पांच महीनों में आतंकवादी हमलों में कई मतदान कर्मियों, मतदाताओं और कम से कम 10 मतदाताओं की हत्या हो चुकी है। तालिबान ने शुक्रवार को बयान जारी कर मतदान का बहिष्कार करने के लिए कहा था। तालिबान ने कहा था कि उसके लड़ाके सभी प्रमुख और छोटे मार्गों को अवरुद्ध कर देंगे। अफगान सरकार ने मतदान के दौरान मतदाताओं और मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 54,000 सैनिकों को तैनात किया है।

































































































































































































































































