परिवार की तमाम कोशिशें नाकाम, ऐश्वर्या से तलाक लेने पर अड़े तेजप्रताप, छठ नहीं करेंगी राबड़ी
Updated : 2018-11-10 16:56:13

पटना (श्वेता) >>>>>>>> राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का परिवार इन दिनों चौतरफ़ा मुसीबतों से घिरा हुआ है। एक तरफ़ जहां चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद रांची के रिम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं वहीं, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक कि अर्जी दे कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। हालांकि लालू परिवार तेजप्रताप को पत्नी ऐश्वर्य से तलाक की अर्जी वापस लेने के लिए मनाने में जुटा है लेकिन तेज मानते नहीं दिख रहे। इधर, बेटे की जिंदगी में चल रही उथल-पुथल के कारण राबड़ी देवी ने इस बार छठ की पूजा न करने का फैसला किया है।
बता दें कि 2 नवंबर को तलाक की अर्जी देने के बाद वह रांची गए। वहां से वह वाराणसी, विंध्याचल, हरिद्वार चले गए। वहीं, एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में वह तलाक के लिए दृढ़ दिखे। उन्होंने कहा, मैं उसकी मीठी बातों से भटकने वाला नहीं हूं। मुझे पता है कि मुझे क्या हुआ है। मैंने काफी सोच-समझकर यह फैसला किया है।' वह इस बात से नाराज हैं कि उनका परिवार उनका साथ नहीं दे रहा। वह फिलहाल पटना भी लौटते नहीं दिख रहे। वह तलाक की याचिका पर सुनवाई के लिए पटना 28 नवंबर को आ सकते हैं।
उधर, घर में चल रहे तनाव के कारण तेज की मां राबड़ी देवी ने इस बार छठ नहीं करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि यादव परिवार धूमधाम के साथ छठ मनाता आया है। आरजेडी विधायक भोला यादव का कहना है कि राबड़ी तबीयत के चलते व्रत नहीं कर रहीं। हालांकि, अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक बेटे की जिंदगी में आए भूचाल के चलते उन्होंने यह फैसला किया है। वहीं, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की याचिका दायर किये जाने के बाद से लालू परिवार में जारी कलह पर भोला यादव ने कहा कि पारिवारिक कलह किसी के घर में हो सकता है। उन्होंने मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा कि पारिवारिक मामले को खबर नहीं बनाए। राजद नेता ने कहा कि पारिवारिक कलह जल्द सुलझा लिया जायेगा।
तेज प्रताप हाल ही में पत्नी से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से चर्चा में हैं। छह महीने पहले ही धूमधाम से उनकी शादी हुई थी। तेज प्रताप की शादी आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ 12 मई को पटना में हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं।
वहीं, सूत्रों का कहना है कि बड़े बेटे तेज प्रताप और बहू ऐश्वर्या राय के बीच तलाक के मामले को लेकर रांची रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव काफी परेशान हैं। लालू यादव न तो सही से खा रहे हैं और न ही रात को ठीक से सो पा रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लालू की ये स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो उनकी तबीयत और बिगड़ सकती है। यहां तक कि लालू अवसाद के शिकार भी हो सकते हैं।
बताते चलें कि, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब तक घर नहीं लौटे हैं। पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही वह घर से दूर हैं। तेजप्रताप दिवाली के मौके पर भी वह घर से दूर रहे और विंध्याचल में यज्ञ कराया। दिवाली के मौके पर घर पर तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी और पत्नी ऐश्वर्या के साथ पूरा परिवार उनके इंतजार में रहा। वहीं उम्मीद जताई जा रही थी कि तेजप्रताप 9 नवम्बर को घर जरुर लौटेंगे क्योंकि इसी दिन उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव का जन्मदिन होता है लेकिन तेजप्रताप ने इस बार भी घरवालों को निराश किया और वे अब तक घर नहीं लौटे हैं। हालांकि तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन कहा कि वह दिल्ली में होने वाले समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे।
बता दें कि तेज प्रताप ने 2 नवंबर को कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। तलाक की अर्जी देते हुए तेज प्रताप ने कहा था, ऐश्वर्या हाई सोसायटी की हैं और उनकी शिक्षा भी मुझसे मेल नहीं खाती है। अपनी पत्नी से तलाक की जिद पर अड़े तेज प्रताप को मनाने की कोशिश में पूरा परिवार लगा हुआ है। हालांकि तेज प्रताप अब भी अपनी जिद पर अड़े हुए है।











































































































































































































































































































































































































