IT विभाग का लालू परिवार को बड़ा झटका, बेटी और दामाद का दिल्ली स्थित फार्म हाउस किया अटैच
Updated : 2018-10-25 16:35:07

पटना (श्वेता) >>>>>>>>>> चौतरफ़ा मुश्किलों में घिरी लालू फ़ैमिली पर अब एक और नई मुसीबत टूट पड़ी है। आयकर विभाग ने आज राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार के दिल्ली स्थित सैनिक फार्म नामक संपत्ति को अटैच कर लिया है। आयकर विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई बेनामी सौदा(निषेध) कानून के तहत की है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली स्थित यह सैनिक फार्म शेल कंपनी केएचके होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 15 करोड़ में खरीदा गया था। विभाग के अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा बेनामी सौदा (निषेध) कानून के तहत अब तक 128 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है।
आयकर विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा गया था कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्य जल्द ही पटना और दिल्ली के आलीशान इलाकों में स्थित अपने प्रॉपर्टी को गंवा सकते हैं। बेनामी सौदे (निषेध) संशोधन कानून के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 17 प्रॉपर्टी को तात्कालिक रूप से अटैच करने की पुष्टि की है। इसकी कुल कीमत करीब 128 करोड़ रुपये है। इसी के तहत ये पहली कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शेल कंपनियों की सहायता से संपत्तियां खरीदी थी और बाद में इन संपत्तियों को लालू परिवार के सदस्यों के नाम कर दिया गया। बता दें कि अगर नियम के तहत लालू परिवार के सदस्य दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सात साल की जेल की सजा हो सकती है।











































































































































































































































































































































































































